ऐंटी-सीएए प्रदर्शन के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, सड़कें खुलवाने की मांग की
नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीनबाग में चल रहे धरने प्रदर्शन के कारण र सड़कें बंद होने से कई लोग नाराज हैं। रविवार को कुछ लोगों ने शाहीनबाग पहुंचकर इस प्रदर्शन के खिलाफ विरोध जताया और सड़क खुलवाने की मांग की। उन्होंने अपील की कि प्रदर्शन के लिए महिला व बच्चों का इस्तेमाल न किया जाए।
दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सरिता विहार और जसोला इलाके के निवासी हाथों में बैनर लिए शाहीनबाग में सड़क पर बैठ गए। बैनर में लिखा था, 'महिलाओं और अबोध बच्चों को ढाल बनाकर अन्य महिलाओं व बच्चों को परेशान करने की साजिश बंद करें।'
उल्लेखनीय है कि शाहीनबाग में सीएए के विरोध में पिछले तीन महीने से ज्यादा वक्त से धरना-प्रदर्शन जारी है। धरने के कारण एक मुख्य मार्ग बंद हो गया था जिसका एक हिस्सा अब प्रदर्शनकारियों ने खोल दिया। अभी सड़क खोले एक दिन नहीं गुजरा था कि अब जाफराबाद और चांदबाग में प्रदर्शन शुरू हो गए। उधर, कबीरनगर मेट्रो स्टेशन के पास गलियों में भगदड़ मच गई है। दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही है। कई लोग हेलमेट लगाकर पत्थर फेंक रहे हैं। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।