5 साल सरकार चलने के बाद फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी- कम्प्यूटर बाबा
दमोह
एमपी में मची सियासी हलचल के बीच नदी न्यास के अध्यक्ष कमंप्यूटर बाबा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। कंप्यूटर बाबा का कहना है कि सीएम कमलनाथ, सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत तीनों सरकार चला रहे हैं। किसी के बीच मतभेद नही है।वही बाबा ने दावा करते हुए कहा कि 5 साल सरकार चलने के बाद फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तीनों फिर सरकार चलाएंगे ।
वही सिंधिया को पीसीसी चीफ बनाए जाने को लेकर कहा कि सिंधिया को क्या देनी है जिम्मेदारी प्रदेश का अध्यक्ष कौन बनेगा यह संगठन का मामला है।कौन किस लायक है इसका फैसला सोनिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेना है, एमपी में किसको कहां भेजना है इसका फेसला कमलनाथ जी करते है। इसमें साधु-संत हस्तक्षेप नही करते।
खास बात ये है कि अबतक बीजेपी आरोप लगाती आ रही थी कि मध्यप्रदेश में तीन मुख्यमंत्री है, कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंधिया भी सरकार चला रहे है। बाबा ने यह बयान ‘तीनों मिलकर सरकार चला रहे’ देकर एक बार फिर बीजेपी को कांग्रेस और सरकार पर बोलने का मौका दे दिया है।
दरअसल, कमलनाथ सरकार में नदियों के संरक्षण में मुख्य भूमिका का निर्वहन करने वाले कंप्यूटर बाबा अवैध उत्खनन को लेकर अधिकारियों से बैठक दमोह पहुंचे थे जहां पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने यह बात कही। सर्किट हाउस पर जहां कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया तो वहीं अधिकारियों को कंप्यूटर बाबा ने विभिन्न निर्देश भी दिए
लक्ष्मण को फिर घेरा
दमोह पहुंचे कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वह नदियों के संरक्षण के लिए लगातार पूरे प्रदेश भर में भ्रमण कर रहे हैं और नदियों को साफ स्वच्छ करना तथा उन्हें बचाना प्रमुख काम है।चाचौड़ा विधायक दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के द्वारा लगातार कंप्यूटर बाबा पर हमला किए जाने के मामले में उनका कहना था कि लक्ष्मण सिंह को कंप्यूटर बाबा के बारे में दिग्विजय सिंह से पूछना चाहिए। वे उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। दरअसल लक्ष्मण सिंह ने बाबा को फर्जी बाबा करार दिया था, साथ ही कहा था कि नदियों के संरक्षण में वैज्ञानिकों की आवश्यकता है ना कि बाबाओं की। वही चाचौड़ा विधायक ने कंप्यूटर बाबा पर यह भी आरोप लगाया था कि वे जहां भी जा रहे हैं वहां अवैध वसूली कर रहे हैं. इन बयानों के सवालों के जवाब में बाबा ने सवालों को टालते हुए दिग्विजय सिंह से कंप्यूटर बाबा के बारे में पूछे जाने की बात कही।
शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप
इस दौरान कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सहित उनके परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए । बाबा ने कहा नदियों को शिवराज सरकार में बहुत नुकसान पहुंचाया गया है । बुधनी में अवैध खनन होने से नदिया नष्ट हो गई है ,अब सुधार हुआ है।वही बाबा ने माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि रेत माफिया खबरदार जो अवैध खनन किया। मेरे होते हुए अवैध रेत नहीं चलेगी, अवैध उत्खनन नहीं चलेगा यह शिवराज नहीं कमलनाथ की सरकार है। बाबा ने कहा कमलनाथ सरकार में आकस्मिक निरीक्षण से गुंडाराज खत्म हो रहा है। भू माफिया परेशान हो रहे हैं । कमलनाथ सरकार में विकास के काम हो रहे हैं।