November 24, 2024

दिव्य नयन डिवाइस दृष्टिबाधितों के लिए होगी मददगार

0

 भोपाल

दृष्टि बाधित दिव्यांगों के लिए 'दिव्य नयन' डिवाइस विकसित की गई है। इस डिवाइस के माध्यम से कोई भी लिखी हुई जानकारी सीधे पढ़ी और सुनी जा सकती है। अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में दिव्यांग जनों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सुझाव देने के लिए हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।

बैठक में प्रदेश के दिव्यांगों की शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि देश में दिव्यांगों के लिए संचालित उत्कृष्ट संस्थानों में रिसोर्स पर्सन भेज कर अध्ययन करवाया जाए। संस्थान के प्रमुख सलाहकार श्री मदन मोहन उपाध्याय ने प्रतिभागियों से कहा कि आगे भी दिव्यांगों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव दें, जिससे इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर नीति बनाई जा सके। बैठक में विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *