November 24, 2024

गुजरात CM को भी शामिल होने की इजाजत नहीं, ट्रंप-मोदी के रोड शो में हाईटेक सिक्योरिटी

0

 
अहमदाबाद 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे. ट्रंप के दौरे से पहले सुरक्षा इंतजाम समेत कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रही हैं. इस दौरान अहमदाबाद में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का भी कार्यक्रम है.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ इस रोड शो में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली है. सुरक्षा की कमान संभाल रही अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने मुख्यमंत्री की कार को काफिले में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. बताया जा रहा है ट्रंप के भारत पहुंचने के बाद सुरक्षा की कमान सीक्रेट एजेंसी ही संभालेगी.
 
ट्रंप के रोड शो के दौरान काफिले में किसकी कार को एंट्री मिलेगी, किसे नहीं, यह सीक्रेट एजेंसी ही तय करेगी. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के लंबे रोड शो का कार्यक्रम है. लगभग आधे घंटे के रोड शो के दौरान सुरक्षा की कमान अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी संभालेगी.

त्रिस्तरीय होगा सुरक्षा घेरा

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी के रोड शो के दौरान सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय होगा. अग्रिम मोर्चे पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के जवान होंगे, वहीं दूसरा घेरा भारत के नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड्स (SPG)  के कमांडोज का होगा.
 
तीसरे घेरे में क्राइम ब्रांच के जवान होंगे. इस संबंध में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के संयुक्त कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खुली जीप में रोड शो करने की योजना नहीं है. दोनों ही नेता बंद कार में रोड शो करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *