यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा बोली- मैम..भूत आता है मुझे, परीक्षा देने में हो रही दिक्कत
मेरठ
यूपी बोर्ड परीक्षा में शाम की पाली में बहीखाता एवं लेखाशास्त्र की परीक्षा के दौरान दौलाला के एक परीक्षा केंद्र में अजब वाक्या सामने आया। परीक्षा के वक्त एक छात्रा अचानक जोर जोर से हिलने लगी। जब टीचर ने उसे संभाला तो वह बोली कि मैम मुझे भूत आता है और पेपर देने में दिक्कत हो रही है। यह कहते ही छात्रा के हाथ पैर कांपने लगे।
छात्रा को पानी पिलाकर उसे सामान्य किया गया। उसकी काउंसिलिंग की गई और उसका हौसला बढ़ाया गया। इसके बाद छात्रा ने आराम से पूरी परीक्षा दी। इस केंद्र में डयूटी पर मौजूद रहीं कक्ष निरीक्षका ने बताया कि 20 से 25 मिनट तक छात्रा को सामान्य करने में लग गए।
आठ बजे का पेपर, केंद्र पर पहुंची दस बजे
दौराला के एक केंद्र पर एक छात्रा का सुबह की पाली में आठ बजे से पेपर था, लेकिन छात्रा अपने घर से साढ़े आठ बजे पेपर देने के लिए निकली और दस बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंची। देरी के चलते परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। इसी तरह से कुछ छात्र गलत केंद्रों पर जा रहे हैं। यह छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कभी स्कूल नहीं देखा, लेकिन वित्तविहीन स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराकर वह अब पेपर देने निकल रहे हैं।