November 24, 2024

अरुणाचल में शाह तो चीन को आपत्ति, भारत का दो टूक जवाब

0

नई दिल्ली
अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस पर गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर चीन ने आपत्ति जताई तो भारत ने दो टूक जवाब दिया। दरअसल, चीन ने भारत को सीमा मुद्दे को पेचीदा करने की चेतावनी दी है। भारत की संप्रभुता को लेकर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने पेइचिंग में मीडिया से कहा, ‘चीन सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी है और शाह की यात्रा का हम विरोध करते हैं।’ इस पर भारत ने दो टूक कहा कि यह बेवजह है और अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकारों से कहा, 'भारत का हमेशा से रुख रहा है कि अरुणाचल प्रदेश उसका अभिन्न हिस्सा है जिसे अलग नहीं किया जा सकता।' गृह मंत्री अमित शाह की अरुणाचल यात्रा पर चीन की आपत्ति से जुड़े सवाल पर रवीश कुमार ने कहा कि भारत के नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर जाते रहते हैं, जैसा कि वे देश के अन्य इलाकों में जाते हैं और भारतीय नेता की अरुणाचल प्रदेश की यात्रा पर चीन की आपत्ति बेवजह है।

 

20 फरवरी 1987 को पूर्ण राज्य बना था अरुणाचल
अरुणाचल प्रदेश ठीक 33 साल पहले 1987 में आज ही के दिन यानी 20 फरवरी को एक केंद्र शासित प्रदेश से पूर्ण राज्य बना था। यह क्षेत्र 1913-14 में ब्रिटिश भारत का हिस्सा था और औपचारिक रूप से तब शामिल किया गया था, जब 1938 में भारत और तिब्बत के बीच सीमा के तौर पर मैकमोहन रेखा स्थापित हुई थी।वहीं, चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत क्षेत्र का एक हिस्सा मानता है इसलिए वह प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्रियों के अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर अपनी आपत्ति जताता रहा है।

अरुणाचल के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर शाह ने किया दौरा
शाह गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जिसपर चीन ने आपत्ति जताई और कहा कि यह पेइचिंग की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन है और आपसी राजनीतिक विश्वास पर प्रहार करती है। चीन ने कहा कि वह अमित शाह की यात्रा का 'दृढ़ता से विरोध' करता है। शाह राज्य के 34वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश गए । इस दौरान उन्होंने उद्योग और सड़कों से जुड़ी अनेक परियानाओं की शुरुआत की।

बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है, जिसका भारत विरोध करता आया है। भारत, अरुणाचल प्रदेश को अपना अभिन्न अंग मानता है। भारत और चीन ने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए अब तक 22 बार प्रतिनिधिस्तर की वार्ता की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *