November 24, 2024

पीएम मोदी को पाकिस्तान के दलितों की चिंता है, लेकिन देश के नहीं: चंद्रशेखर

0

 
नई दिल्ली 

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने 23 फरवरी को दलितों पर अत्याचार को लेकर राजस्थान बंद का आह्वान किया है. दरअसल, नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटा गया था. उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाल दिया गया, स्क्रू ड्राइवर का भी इस्तेमाल किया. वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर दलित उत्पीड़न को लेकर बहस शुरू हो गई है.

चंद्रशेखर ने कहा कि इस तरह की घटना का भीम आर्मी खुले तौर पर विरोध करती है. 23 फरवरी को हमने बंद का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि दलितों की चिंता न तो बीजेपी को है और न ही कांग्रेस को. उन्हें सिर्फ दलितों को लेकर राजनीति करनी है.

उन्होंने कहा कि इस घटना पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को शर्म आनी चाहिए कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष ट्वीट कर रहे हैं और उन्हें मामला पता ही नहीं है. अब हमें सरकार को दिखाने का समय आ गया है.
 
उन्होंने कहा कि दलितों के हितों की बात करने वाला कोई नहीं है. आज भी दलित को जानवर की तरह ट्रीट किया जा रहा है. आज का दलित जवाब दे रहा है. संविधान में सबको बराबरी का अधिकार है, लेकिन छोटी सोच वालों की वजह से देश पिछड़ रहा है.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात से आते हैं और उनके स्टेट में दूल्हे को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जाता है. प्रधानमंत्री को पाकिस्तान, अफगानिस्तान के दलितों की चिंता है, लेकिन अपने देश दलितों की कोई चिंता नहीं है. राजनीतिक दलों के दलित सिर्फ एक वोटर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *