दिग्विजय सिंह ISI एजेंट कहने वाले बीजेपी प्रवक्ताओं पर ठोकेंगे मानहानि का मुकदमा
ग्वालियर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) खुद को आईएसआई (ISI) एजेंट बताने वाले बीजेपी नेताओं (BJP LEADERS) पर मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे. ग्वालियर आए दिग्विजय सिंह ने कहा वो जल्द ही बीजेपी नेताओं को नोटिस भिजवाएंगे.
भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव और अमित मालवीय ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को पाकिस्तानी एजेंट कहा था. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी नेताओं के आरोपों के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. ग्वालिय़र आए दिग्विजय सिंह ने कहा बीजेपी के जो लोग उन्हें हिंदू आतंकवाद शब्द का जनक और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बता रहे हैं, वो इस बात का जवाब दें कि अगर वो आईएसआई के एजेंट हैं तो छह साल से बीजेपी की सरकार ने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा 6 साल में केंद्र में आपकी सरकार है. अभी तक आप क्यों सो रहे हैं? मैं पीएम मोदी और अमित शाह को चुनौती देता हूं अगर आपके पास सबूत हैं तो मेरे खिलाफ कार्रवाई करें.दिग्विजय सिंह ने कहा सरकार का निकम्मापन है. इसलिए उसके नेता ऐसे शब्द बोलने में लगे हुए हैं. मैं इन दोनों बीजेपी प्रवक्ताओं के खिलाफ जल्द ही मानहानि का नोटिस भेज रहा हूं.
भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने कहा था कि कांग्रेस के हिंदू आतंकवाद के विचार और लश्कर ISI की 26/11 की रणनीति के बीच एक संबंध है. क्या भारत के किसी व्यक्ति ने आतंकवादियों को हिंदू पहचान दिलाने में मदद की है? क्या दिग्विजय सिंह एक हैंडलर के रूप में काम कर रहे थे? कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए. अमित मालवीय ने कहा था 26/11 के आतंकी हमले के तुरंत बाद, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बॉलीवुड के कुछ लोगों के साथ एक बुक लॉन्च पर आरएसएस को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि इस उताब में कहीं भी आप 26/11 में पाकिस्तानी आतंकवादियों की संलिप्तता नहीं देख सकते. वास्तव में पाकिस्तान जो चाहता था उन्होंने वही किया.