November 23, 2024

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स सुस्‍त, निफ्टी ने भी गंवाई बढ़त

0

मुंबई

बीते कारोबारी दिन की जबरदस्‍त बढ़त के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सुस्‍ती देखने को मिली. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 30 अंक तक लुढ़क कर 41 हजार 300 अंक के स्‍तर पर आ गया.  इसी तरह, निफ्टी 10 अंक तक टूटकर 12 हजार 120 अंक पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, कुछ देर बार सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त के साथ कारोबार करने लगे.

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन बाजार खुलने के आधे घंटे के भीतर बीएसई इंडेक्‍स में इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, टीसीएस, एसबीआई और एक्‍सिस बैंक में बढ़त दर्ज की गई. वहीं गिरावट वाले शेयरों में कोटक बैंक, एचडीएफसी और एचयूएल शामिल हैं.

बता दें कि चीन में कोरोनो वायरस के नए मामलों में कमी आने की रिपोर्ट और भारत पर इस वायरस के आर्थिक प्रभावों से निपटने के लिए जल्द कदम उठाने की उम्‍मीदों से निवेशकों की धारणा में सुधार दिख रहा है. यही वजह है कि बीते कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त बढ़त दिखी थी.

बुधवार को बाजार का ये रहा हाल

इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 428.62 अंकों की तेजी के साथ 41,323.00 पर और निफ्टी 137.80 अंकों की तेजी के साथ 12,130.30 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,357.16 के ऊपरी स्तर और 41,048.93 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह, दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,134.70 के ऊपरी स्तर और 12,042.10 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही.

हिंदुस्तान यूनिलीवर (2.71 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.61 फीसदी), रिलायंस (2.60 फीसदी), ओएनजीसी (2.47 फीसदी) और  एचडीएफसी (2.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में सनफार्मा (1.33 फीसदी), टीसीएस (0.93 फीसदी), भारती एयरटेल (0.80 फीसदी), एलटी (0.38 फीसदी) व इंडसइंड बैंक (0.28 फीसदी) शामिल थे.  बता दें कि इससे पहले 4 कारोबारी दिन तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *