लाठीचार्ज की जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई – गृहमंत्री
रायपुर
धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की कमी पर नाराज किसानों ने मंगलवार शाम एनएच-30 जाम कर दिया। किसानों ने कोंडागांव – नारायणपुर नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन किया जिससे लम्बा जाम लग गया। इसके बाद किसानों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद प्रदेश में किसानों पर राजनीति फिर तेज हो गई। किसानों पर हुए लाठी चार्ज पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि अगर बारदाना कम था या टोकन नहीं मिल रहा था तो किसानों को शांतिपूर्ण अपनी बात रखनी चाहिए थी। किसान क्यों उग्र हुए, क्यों लाठीचार्ज करना पड़ा, इसमें पुलिस या किसान किसकी गलती थी यह जांच के बाद सामने आएगा। एडीएम अपनी रिपोर्ट देंगे। अगर पुलिस वालों ने गलती की है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।