November 24, 2024

कांग्रेस के खिलाफ जाने वाले पार्टी छोड़ दें – मंत्री गोविन्द सिंह

0

भोपाल
 सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविन्द सिंह ने सिंधिया समर्थकों को आड़े हाथों लिया है। आपको बता दें कि सिंधिया सर्मथक सोशल मीडया पर स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की पार्टी पुनर्जीवित करने की मांग कर रहे हैं। इसपर सहकारिता मंत्री ने कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं उनको तत्काल पार्टी छोड़ देना चाहिए। उन्होने कहा कि वे पार्टी संगठन से अपील करेंगे कि ऐसे लोगो की पार्टी से निकाल दें, जिनकी पार्टी में निष्ठा नहीं है उन्हें एक भी मिनिट भी पार्टी में रहने का अधिकार नहीं है।

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ये फैला रहे हैं कि ट्रम्प हमारे दोस्त है उनको भारत लेकर बड़ी घोषणा करवाऊँगा। मोदी जी ये चाहते थे कि ट्रम्प से कोई फर्जी घोषणा करवाएं लेकिन मैं अमेरिका के राष्ट्रपति को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पहले ही सब साफ कर दिया कि वो कोई घोषणा नहीं करेंगे। गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी और आरएसएस का एजेंडा ही है झूठ बोलो षडयंत्र फैलाओ और वे झूठ के दम पर ही सत्ता में आये हैं। प्रियंका गांधी को मप्र से राज्यसभा भेजे जाने की मांग को लेकर सहकारिता मंत्री का कहना है कि कार्यकर्ताओ को अतिउत्साहित होना ठीक नहीं हैं क्या ये माँग जो वे उठा रहे है उसे लेकर प्रियंका गांधी से बात की है, प्रियंका गांधी अगर चाहे तो खुद ये फैसला ले सकती हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *