फर्जी डिग्री लेने पर छतरपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव पटेरिया निलंबित
छतरपुर
उच्च शिक्षा विभाग ने महाराजा छात्रसाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पुष्पेंद्र कुमार पटेरिया को निलंबित कर दिया है। उन्होंने जोधपुर नेशनल विश्वविद्यालय से फर्जी पीएचडी डिग्री लेकर प्रोफेसर की नौकरी हासिल की है। इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस में दर्ज की गई।
ये शिकायत गत वर्ष दर्ज की गई थी। इसके चलते विभाग ने रजिस्ट्रार पटेरिया को निलंबित कर दिया है। उनके निलंबित होने से विवि में अब किसी भी व्यक्ति को कुलसचिव का दायित्व नहीं दिया गया है। क्योंकि विवि में कोई भी उपकुलसचिव और सीनियर प्रोफेसर मौजूद नहीं हैं। विवि षासन से कुलसचिव नियुक्त करने के लिए पत्र व्यवहार करेंगा।षासन ने उनका मुख्यालय सागर संभाग का अतिरिक्त संचालक का कार्यालय बनाया है।