मंत्री डॉ. चौधरी ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
भोपाल
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने होशंगाबाद के बाबई में स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर की अनुपयोगी बिल्डिंग को डिस्मेंटल कर नई बिल्डिंग के लिये प्रस्ताव भेजें। उन्होंने स्कूल के स्मार्ट क्लास संचालन के लिये शिक्षकों की सराहना की। स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्कूल में खेल गतिविधियों को बढ़ाने को कहा।
मंत्री डॉ. चौधरी ने शासकीय प्राथमिक शाला कुठारिया का भी औचक निरीक्षण किया। शाला में बच्चों की कम उपस्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चे ही नहीं होंगे, तो आप किसे पढ़ायेंगे? डॉ. चौधरी ने विद्यार्थियों से कोर्स पूरा होने और परीक्षा की तैयारियों तथा स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।