November 23, 2024

SBI कार्ड को सेबी से IPO लाने की अनुमति, 13 करोड़ शेयर जारी होंगे

0

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड इकाई एसबीआई कार्ड्स और पेमेंट सर्विसेस को सेबी से IPO की अनुमति मिल गई है। कंपनी ने नवंबर में सेबी के पास नवंबर में इसके लिए आवेदन किया था। सेबी ने 11 फरवरी को कंपनी को इसकी इजाजत दे दी है।

आवेदन के दस्तावेजों के अनुसार इस आईपीओ में एसबीआई कार्ड 130,526,798 शेयरों तक की पेशकश करेगा। इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 93,233,427 शेयर कार्लाइन समूह की ओर से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है। बाजार सूत्रों के अनुसार इस आईपीओ का आकार 6,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

एसबीआई कार्ड देश का सबसे बड़ा क्रेड कार्ड जारी करने वाला है, जिसका मार्केट शेयर 18 फीसदी है। दिसंबर 2019 में एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था एसबीआई कार्ड का आईपीओ बहुत जल्द जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *