स्टेट बार काउंसिल की मतगणना: सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही मतगणना
जबलपुर
एक माह तक चलने वाली स्टेट बार काउंसिल की मतगणना के दूसरे दिन आज अशोकनगर जिले की पेटियां खोल मतपत्रों की गिनती की जा रही है। इसके पहले आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर जिला तथा उनकी तहसीलों की गिनती चलती रही। बता दें कि वकीलों की सबसे बड़ी संस्था के चुनाव पांच साल में एक बार होते हैं। 25 पद के लिए 145 उम्मीदवारों द्वारा आजमाए गए भाग्य के लिए वकीलों ने विगत 17 जनवरी को मतदान तथा 29 जनवरी को रीपोलिंग की गई थी जिसके बाद मतगणना अब कल 17 फरवरी से शुरु हुई है जिसके करीबन एक से दो माह तक चलने की संभावना है।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में चल रही मतगणना की कड़ी में अल्फावेटिकल तरीके से मतपेटियां खोली जा रही हैं। इसमें फिलहाल अंग्रेजी के ए लैटर का दौर चल रहा है। चुनाव पर्यवेक्षक जस्टिस केके त्रिवेदी,जस्टिस एचपी सिंह, विशेष समिति अध्यक्ष महाधिवक्ता शशांक शेखर, मतगणना अधिकारी दीपक अवस्थी,चुनाव अधिकारी प्रशांत दुबे की मॉनीटरिंग में चल रही प्रक्रिया पर सूक्ष्म नजर रखी जा रही है। हाईकोर्ट परिसर स्थित काउंसिल दफ्तर के हॉल में चल रही मतगणना के लिए पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वहीं वकीलों के बीच गहमागहमी का माहौल है। प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कर यू-ट्यूब तथा बार काउंसिल की वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है।