November 22, 2024

शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर आत्म निर्भर व स्वावलंबी बनें: मंत्री भईयालाल राजवाड़े

0

कोरिया :  मांगो और समस्याओं के 40 आवेदन पत्र मौके पर ही निराकृत : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न

कोरिया ,प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  भईयालाल राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में जिले के विकासखण्ड भरतपुर के दूरस्थ वनांचल के ग्राम बड़गावंखुर्द में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव और भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की विधायक  चम्पादेवी पावले भी शिविर में विशेश रूप से मौजूद थी। शिविर का आयोजन कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगो और समस्याओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को 77 आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें से 40 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निराकृत कर संबंधित को राहत पहुचाई गई। अपर कलेक्टर  आर.ए.कुरूवंशी ने शेश आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत निराकरण कर संबंधित आवेदकों को सूचना प्रेशित करने के निर्देश दिये। प्रदेश के श्रम, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं शिविर के मुख्य अतिथि श्री राजवाड़े ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के मार्गदर्शन में आम लोगो की उन्नति के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होनें पात्र लोगो को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की बात कही। श्री राजवाड़े ने कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए जिले में बड़े पैमाने पर शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होनें शौचालय का नियमित उपयोग करने की सलाह दी। उन्होनें कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही लोग स्वस्थ्य होते है और लोगो में समृद्वि आती है। इसी तरह उन्होनें जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर को संसदीय सचिव श्रीमती पावले ने भी संबोधित किया। उन्होनें कहा कि जागरूक व्यक्ति ही योजनाओं का लाभ लेने में आगे होते है। उन्होनें शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोगो को और अधिक जागरूक होने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि लोग अपनी मांगो और समस्याओं के निदान के लिए जिला जनदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय जाते है। जिससे उन्हें आर्थिक हानि के साथ-साथ उनकी समय की भी बर्बादी होती है। इसे देखते हुए राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का आयोजन किया जा रहा है। जहॉ मौके पर ही लोगों की निराकरण योग्य मांगो और समस्याओं का निराकरण किया जाता है। उन्होनें लोगो को अपनी मांगो और समस्याओं के संबंध में अधिक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समझ्ााईश दी। इसके पूर्व शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।  शिविर में गर्भवती माताओं की गोदभराई और छः माह के बच्चों का अन्नप्रासन किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत भरतपुर की अध्यक्ष   सुखवंती बाई, भरतपुर अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रवि राही, जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  भुपेन्द्र सोनवानी सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *