लाहिड़ी महाविद्यालय में डॉ विनय जायसवाल के साथ छात्रों ने किया पँखो का वितरण
जोगी एक्सप्रेस
जिला कोरिया चिरमिरी लाहिड़ी महाविद्यालय के NSUI छात्र छात्राओं के द्वारा BCA कक्षा में बार बार बताये जा रहे पँखो की अनुपलब्धता की समस्या को देखते हुए डॉ विनय जायसवाल ने पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय शर्मा, छत्रसंघ अध्यक्ष चंद्रभान बर्मन ,क्रांति चौहान,नीतेश कक्षा प्रतिनिधि रागिनी,विष्णु महाराणा दुर्गा शुक्ला जी के साथ सम्मिलित रूप से पंखे का वितरण कराया साथ ही महाविद्यालय के अधोसंरचनात्मक रूप से चल रहे विकाश का निरक्षण किया।।साथ ही छात्र छात्राओं से मिल कर महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं एवम पाठ्यक्रम के अध्ययन के संबंध में चर्चा किया साथ ही बच्चो को आगामी परीक्षाओं के लिए सफल उत्तीर्ण होने की शुभकामनाये प्रेषित किया।
इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या डॉ आरती तिवारी ने महाविद्यालय विकाश के लिए बनाए जाने वाले पूर्व छात्र- छात्राओं से मिलकर बने ALLUMINI प्रकोष्ठ में सभी सफल स्थापित लोगो को प्रकोष्ठ से जुड़ने की बात कही साथ ही महाविद्यालय के विकाश में अपना योगदान देने की सहायता भी मांगी।एवम विगत दिनों महाविद्यालय में आये NAAC की मूल्यांकन की 4 सदस्यी टीम के समक्ष महाविद्यालय के विकाश के रूप में युवा नेता एवम व्यवसायी शिवांश जैन द्वारा दिये गए विचार की डॉ तिवारी ने प्रसंशा की एवम उन्होंने कहा कि NAAC की टीम के समक्ष आपलोगो के विचार ने महाविद्यालय की ग्रेडिंग में उन्नति किया है और जल्द ही महाविद्यालय को अच्छी ग्रेडिंग मिलेगी।।
पंखे वितरण में डॉ विनय जायसवाल जी के साथ छत्रसंघ पूर्व अध्यक्ष विजय शर्मा,वर्तमान अध्यक्ष चंद्रभान बर्मन,
युवा नेता शिवांश जैन,शशिधर जायसवाल, राजेश प्रताप सिंह,अरुण विश्वकर्मा,क्रांति चौहान,दुर्गा शुक्ला, निशा,रागिनी,प्राची तिवारी के साथ कई छात्र छात्राये उपस्थित थे।।
Sent from my Samsung Galaxy smartphone.