November 24, 2024

प्रदेश में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये किये जा रहे हैं प्रभावी प्रयास

0

भोपाल

आदिम-जाति कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री  ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि प्रदेश में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों में अधोसंरचना के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। मंत्री  मरकाम आज शहडोल जिले के ग्राम छतवई में एक करोड़ 43 लाख रुपये लागत के नव-निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर विधायक  जयसिंह मरावी भी मौजूद थे।

मंत्री  मरकाम ने कहा कि नये शाला भवन बनने से आदिवासी अंचल के विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों का उज्जवल भविष्य गढ़ने के लिये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया। मंत्री  मरकाम ने शिक्षकों से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा दिये जाने पर भी जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *