चिरमिरी । पुलिस अधीक्षक कोरिया विवेक शुक्ला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल शर्मा के द्वारा कोरिया जिला में मोबाइल टावर में लगे बैटरी की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए क्राइम ब्रांच जिला कोरिया को तत्परतापूर्वक आरोपीगण की पतासाजी करने के निर्देश दिया गया था प्राप्त निर्देश के अनुपालन में क्राइम ब्रांच कोरिया के द्वारा थाना बैकुंठपुर क्षेत्र के स्कूल पर स्थित Idea कंपनी के टावर में दिनांक 26- 27/ के दरमियान रात हुई टावर में लगी बैटरी की कीमत 60,000 की चोरी की घटना की पतासाझी हेतु सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस के द्वारा घटना के सभी आरोपीगण फिरदौस अली उर्फ बाबू, मोहम्मद अजहर हुसैन , कासिम अली , रोहित कुमार पाल(टावर गार्ड) सभी साकीनान बैकुंठपुर अभय ताम्रकार निवासी मनेंद्रगढ़ चोरी का माल खरीददार)से चोरी किए गए 20 नग बैटरी जिसमें से आरोपीगण द्वारा 18 नग बैटरी को तोड़ कर चुरा कर दिया गया एव 02 नग बैटरी मूल अवस्था में बरामद की गई है जिसका वजन लगभग 04 क्विंटल है प्रकरण के सभी आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बैकुंठपुर पुलिस को सुपुर्द किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में काम ब्रांच प्रभारी उपनिरीक्षक राजपूत प्रधान आरक्षक आशीष मिश्रा, दीपक पाण्डे, मुमताज खान, पुष्कल सिन्हा, अरविंद कौल सराहनीय भूमिका रही