पति के तानो से तंग माँ ने की बेटी की हत्या,
जोगी एक्सप्रेस
कोरिया,पटना ।माँ ये नाम को सुन कर ही दया करुणा ममता का एहसास होने लगता है ,माँ की ममता की मिसाल से बड़ी कोई मिसाल नहीं ,वही जब माँ क्रूरता की हद पार कर हत्या जेसे अपराध कर बैठे तो आश्चर्य होना भी लाजिमी हो जाता है ,आखिर क्या वजह थी जिसकी वजह से माँ को इस तरह का कदम उठाना पड़ा ,पति के तानो से तंग आ कर इस तरह की दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की
जिले के पटना थाना क्षेत्र में लगातार एक वर्ष से अपने पति व परिजनों के तानों से तंग आ चुकी एक मॉ ने आधी रात को एक ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। रात में अपनी बेटी को दूध पिलाकर सुलाने के बाद जब मॉ ने देखा कि घर के सभी लोग सो गए है, तो उसने पहले अपने कलेजे में पत्थर रखकर अपनी एक वर्षीय बेटी का गला घोट दिया फिर उसे कुंए में फेक दिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी विवेक शुक्ला व ए .एस.पी निवेदिता पाल ने बताया कि पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कसरा गौटियापारा में रहने वाले रमेश कुमार सिंह ने थाना पटना आकर मौखिक सूचना दी कि उसकी 1 वर्षीय बेटी कुमारी सान्या अपनी मॉ मिश्री सिंह के साथ रात को घर के अंदर सोई थी. अगले दिन सुबह उसकी पत्नि मिश्री बेहोश थी और उसकी बेटी सान्या वहां नहीं थी. आसपास पता तलाश करने पर पता चला कि कुए में उसकी लड़की कु.सान्या की लाश तैर रही थी.ए .एस.पी निवेदिता पाल की मौजूदगी में बच्ची के शव को कुंए से निकाल कर पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया गया.
बताया जा रहा है कि मृतिका कुमारी सान्या की मॉ मिश्री की शादी 2004 में रमेश कुमार सिंह से हुई थी. जिनसे उसे लगातार 5 लड़कियां हुई. इसी बात को लेकर पति के द्वारा हमेशा मिश्री बाई को ताना देकर मारपीट की जाती थी. मारपीट के साथ ही लड़का पाने की चाहत में पति हमेशा दूसरी शादी करने की बात करता था. उसके पति के परिवार वालों के द्वारा भी पांचवी बार लड़की होने पर उस लड़की को लेकर ताना मारा करते थे. इन्ही सब बातों से गुस्सा होकर आरोपिया मिश्री बाई के द्वारा 25-26 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 12 बजे अपने साथ सोई अपनी छोटी बेटी कु.सान्या 1 वर्ष का गला दबाकर हत्या करके अपने घर के पास स्थित कुंए में फेक दिया.इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना उपनिरिक्षक आनंद सोनी ,सउनी यादव ,सागर लाल ,अनूप तिग्गा ,महिला आरक्षक सविता बेक का सराहनीय योगदान रहा