देवेंद्र फडणवीस की चुनौती- दम है तो फिर से कराएं चुनाव, शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी को अकेले हराएगी बीजेपी
मुंबई
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चलने की चर्चाओं के बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी दलों को चुनौती दी है। फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन में अगर दम है तो फिर से चुनाव करा ले। बीजेपी अकेले ही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को हरा देगी। मुंबई में बीजेपी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, 'मैं शिवसेना को चुनौती देता हूं कि अगर आपमें इतना ही आत्मविश्वास है तो फिर से चुनाव लड़ लें। बीजेपी अकेले ही कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना को हरा देगी।' बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी तीन पार्टियों के गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।
पवार पर भी बोला हमला
इसके साथ ही भीमा कोरेगांव की जांच का मामला एनआईए को सौंपे जाने पर एनसीपी और शिवसेना में हुई बयानबाजी पर फडणवीस ने कहा, 'भीमा कोरेगांव केस को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांसफर किए जाने के लिए मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को धन्यवाद देता हूं। शरद पवार इस कदम का विरोध कर रहे थे क्योंकि उन्हें डर था कि एनआईए की जांच में सच सामने आ जाएगा।' इससे पहले उद्धव ठाकरे ने शिवसेना सरकार के द्वारा एनआईए को जांच सौंपे जाने का विरोध किया था। हालांकि बाद में वह पलट गए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी गठबंधन वाली सरकार 'पल में तोला पल में माशा' वाले हाल पर चल रही है। तीनों पार्टियों के नेता कभी कुछ कहते हैं तो अगले ही पल पलट जाते हैं। इसका ताजा उदाहरण एनसीपी चीफ शरद पवार ने पेश किया है। एल्गार परिषद केस की जांच एनआईए को सौंपे जाने पर शरद पवार ने शुक्रवार को ही उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया था। अगले ही दिन शरद पवार ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे की तारीफ की है।