December 6, 2025

घरेलू कैलेंडर पर आज BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक, आईसीए के लिए फंडिंग भी बड़ा एजेंडा

0
bcci_1522736837.jpeg

मुंबई
बीसीसीआई की रविवार को यहां होने वाली शीर्ष परिषद की बैठक में 2020-21 घरेलू सत्र के लिए कैलेंडर पर फैसला करना, आचरण अधिकारी की नियुक्ति और क्रिकेटरों के संघ (आईसीए) के लिए फंड का आवंटन एजेंडे में शामिल होगा।

न्यायमूर्ति डीके जैन को पिछले साल फरवरी में बीसीसीआई का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था और इसके बाद वह इसके आचरण अधिकारी के रूप में दोहरी भूमिका निभाने लगे और उन्होंने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कपिल देव के खिलाफ हितों के टकराव संबंधित आरोपों का निपटारा किया। यह देखना होगा कि जैन को इसी जिम्मेदारी के लिए बरकरार रखा जायेगा या फिर सौरव गांगुली की अगुआई वाला बोर्ड नई नियुक्ति करेगा।

नौ सदस्यीय परिषद के लिए एक और मुद्दा एजेंडे में शामिल होगा और वो आईसीए को फंड जारी करना है जो उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा पैनल की सिफारिशों के मुताबिक बना भारत का पहला खिलाड़ी संघ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *