November 24, 2024

CAA: शाह से मिलेंगी शाहीन बाग की महिलाएं

0

नई दिल्ली
संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ धरने पर बैठे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बातचीत के लिए रखे प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। पहले ऐसी खबर आ रही थी कि रविवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करेगा। अब बताया जा रहा है कि ऐसा कोई स्पेशल प्रतिनिधिमंडल नहीं है और जिन्हें भी सीएए से दिक्कत वे गृह मंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।

अब इस मामले में प्रदर्शनकारियों का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से कहा, 'अमित शाह जी ने पूरे देश को न्योता देते हुए कहा था कि कोई भी उनसे मिलकर नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े मसले पर चर्चा कर सकता है। इसलिए, हम सभी दोपहर 2 बजे उनसे मिलने जाएंगे। हमारा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है। जिन्हें भी सीएए से दिक्कत है, वे जाएंगे।'

गौरतलब है कि गृहमंत्री अमित शाह कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। शाह ने कहा था कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

शाहीन बाग में दिसंबर से ही सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में धरना-प्रदर्शन जारी है। इनमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल हैं। वहीं, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि प्रदर्शनकारियों के बीच इसे लेकर मतभेद है और एक गुट मीटिंग करने के पक्ष में और दूसरा विरोध में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *