November 24, 2024

चारा घोटाला: CBI की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को भेजा नोटिस

0

   नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की याचिका पर चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. सीबीआई ने अपनी याचिका में चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव को मिली जमानत को रद्द करने की मांग की है. दरअसल, देवघर कोषागार घोटाला मामले में आधी सजा काटने के बाद लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी और बाकी सजा को निलंबित कर दिया था.

आधी सजा के बाद मिली थी जमानत

झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार घोटाला मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार पर जमानत दी थी. अब सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

सीबीआई ने लगाई थी याचिका

सीबीआई की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार होने के बाद चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े की अगुवाई वाली तीन न्यायमूर्तियों की पीठ ने लालू प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया है. फिलहाल लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *