OMG :इधर मशीनों से निकाली जाती है रेत , एस ,आर, कम्पनी का काला कारनामा
जोगी एक्सप्रेस
शहडोल। अखिलेश मिश्रा ,शहडोल खनिज माफिया इन दिनों कुछ इस कदर सक्रीय है मनो विभागीय अमले ने वरदान दे रखा हो , दरसल हम बात कर रहे है शहडोल जिले की जहा सोन का सीना चीर कर खनिज माफिया रेत निकाल रहे है। रेत का दोहन करने वाली एस आर कम्पनी द्वारा खुलेआम बड़ी -बड़ी मशीनों से रेत निकाल रहे है। और विभागीय अमले ने चुप्पी साध रखी है। खनिज विभाग द्वारा लीज पर आवंटित रेत खदानों उत्खनन के लिए मशीनों का उपयोग सर्वथा प्रतिबंधित होने के बावजूद ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर भारी भरकम मशीनरी के जरिए लाखों-करोड़ों रुपए की रेट निकाल शासन को अच्छा खासा चूना लगाया जा रहा है । इस मामले में खनिज विभाग भी अनजान नहीं है लेकिन आपसी आर्थिक समीकरणों के चलते रेत माफिया की गतिविधियों पर कारगर अंकुश नहीं लग पा रहा है । शहडोल जिले में एस आर ट्रेडिंग नामक ठेका कंपनी ने कई रेत खदानों को लीज पर प्राप्त किया । जिनमें से कुछ खदानों को कथित तौर पर घाटा होने के कारण छोड़ देने का दावा किया गया है जबकि कुछ खदानों में ताबड़तोड़ मशीनों का उपयोग कर सोन के सीने को छलनी किया जा रहा है । संभाग मुख्यालय से करीब 16 किलोमीटर दूर दिया पीपर रेत खदान मे तो रेत माफिया ने बाकायदा पनडुब्बी लगाकर बड़े पैमाने पर उस समय रेत का उत्खनन किया गया जब नदी से रेत उत्खनन एवं परिवहन बरसात के कारण पूर्णतया प्रतिबंधित था । इसकी जानकारी खनिज विभाग के मैदानी अमले के साथ ही पुलिस महकमे के लोगों को भी थी लेकिन माफिया की इस हरकत को रोकने की दिशा में इसलिए कोई कार्यवाही नहीं की गई कि मैदानी अमले के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को भी उनका हिस्सा समय पर पहुंचता रहा। इतना ही नहीं जिले की अन्य रेत खदानों में भी विशेषकर सोन नदी के सभी घाटों मे एस आर कंपनी द्वारा ताबड़तोड़ रेत उत्खनन किया जा रहा है कहने को तो उक्त कंपनी ने कुछ खदानों की लीज सरेंडर कर दी है लेकिन वास्तव में ऐसा है नहीं कंपनी के तथाकथित गुर्गे अभी भी ताबड़तोड़ उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं लेकिन उनकी गतिविधियों पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है सोन नदी के रोहनिया घाट में एस आर कंपनी द्वारा बरसात के समय जब जल स्तर अधिक होने के कारण रेत का उत्खनन नहीं हो पा रहा था उस समय पनडुब्बी लॉकर रेत का उत्खनन कराया गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पानी के भीतर काम करने वाली उक्त पनडुब्बी मशीन बड़े पैमाने पर पानी और रेत नदी के बाहर खेती है जिससे पानी तो बहकर दोबारा नदी में पहुंच जाता है लेकिन रेत का टीला भी तैयार हो जाता है जहां से बड़ी सहजता के साथ हाइवा ट्रक में भरकर रेत दूसरे शहर एवं राज्यों मिले जाकर बेचा जाता रहा है मौजूदा समय में भी रेत माफिया की गतिविधियां पूरे शबाब पर हैं ठेकेदार के परिंदे सभी खदानों से बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रहे हैं तथा खनिज एवं पुलिस विभाग के कतिपय चर्चित कर्मचारी खदानों में स्वयं उपस्थित रहकर उन्हें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं सूत्रों की इन बातों पर यदि थोड़ी भी यकीन किया जाए तो यह न सिर्फ सोन नदी बल्कि शहडोल जिले की अस्मिता पर करारी चोट से कम नहीं है जिले के नवागत कलेक्टर एवं खनिज अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षेत्रीय रहवासियों ने एस आर कंपनी एवं उसके गुर्गों की गतिविधियों पर तत्काल अंकुश लगा कर शासन को होने वाले राजस्व की छाती पर रोक लगाने की मांग की है।