मंत्री पांसे ने ग्राम मासोद में किसानों को दिये फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र
भोपाल
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने बैतूल जिले के ग्राम मासोद में 'जय किसान फसल ऋण माफी योजना'' में पात्र किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र प्रदान किये। कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रशासक अरूण गोठी और जिला योजना समिति के सदस्य सुनील शर्मा उपस्थित थे।
मंत्री पांसे ने कहा कि बैतूल जिले में प्रथम चरण में मार्च 2019 तक 65 हजार 947 किसानों के 183 करोड़ के फसल ऋण माफ किये गये। द्वितीय चरण में जनवरी 2020 तक 12 हजार 212 किसानों के 81 करोड़ से अधिक की ऋण माफी की स्वीकृति दी गई। इस प्रकार जिले में प्रथम एवं द्वितीय चरण में कुल 78 हजार 159 किसानों के करीब 265 करोड़ के ऋण माफ किये गये।
मंत्री पांसे ने कार्यक्रम में कृषक छोटेलाल पिता बिहारी को 75 हजार 914, मसतराम पिता बलिराम 98 हजार 154, जोगीलाल पिता रामलाल 98 हजार 273, दुर्गेश पिता तुकाराम 98 हजार 68 रूपए, दिलीप पिता सरजेराव 1,39,288, मुरली पिता मनोहर 1,59,617, मती सकुबाई पति नब्बू 82,579 एवं मती सरस्वती पति मिट्ठू को 97 हजार 913 रूपए के फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये।