कन्या महाविद्यालय को पीजी महाविद्यालय में प्रोन्नत करने की पहल करेंगे : प्रियव्रत सिंह
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आज अपने प्रभार के जिले कटनी के शासकीय कन्या महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ करने के साथ ही आवश्यक फैकल्टी शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे।
सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिये कटनी में जन-भागीदारी से 8 से 10 करोड़ रूपये की लागत से विशाल ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सीआईआई की मदद से ऊर्जा विभाग द्वारा जबलपुर में तैयार किए गए स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर की तरह कटनी में भी स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर की स्थापना की जा सकती है।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने महाविद्यालय की वार्षिक पुस्तिका 'शाम्भवी' का विमोचन किया। कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि नया महाविद्यालय भवन शहर से काफी दूर होने के चलते कॉलेज शुरू होने के बाद 2 बसों की व्यवस्था विधायक निधि से की जाएगी। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि तथा अधिकारीगण मौजूद थे।