पुलवामा: शहीदों को शाह-राजनाथ ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की आज पहली बरसी है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। साल भर पहले हुए इस हमले में देश ने अपने 40 जवान खोए थे। दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर हमले में हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'मैं पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत हमेशा देश के वीरों और उनके परिवारों का शुक्रगुजार रहेगा जिन्होंने मातृभूमि की संप्रभुता और अंखडता के लिए बलिदान दिया।'
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, '2019 के कायर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को याद कर रहा हूं। भारत कभी उनके बलिदान को नहीं भूलेगा। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और हम लगातार इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रखेंगे।'
मालूम हो, साल 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था। इसमें विस्फोटक से भरी एक कार सीआरपीएफ के काफिले की बस से जा टकराई थी। इस हमले में सीआरपीफ के 40 जवान शहीद हुए थे। हमले ने देश सहित पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था। हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे।