84 नए प्राईवेट कॉलेज प्रदेश भर में खुलेंगे, सबसे ज्यादा 25 कॉलेज जेयू के अधीन
ग्वालियर
प्रदेश भर में नए शिक्षा सत्र 2020-21 में 84 नए प्राईवेट कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा 25 कॉलेज जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन और दूसरे नंबर पर 16 कॉलेज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के अधीन खुलेंगे।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में निजी कॉलेज खोलने के लिए शिक्षा समितियों ने उच्च शिक्षा विभाग में आॅनलाइन आवेदन भेजे है। यह समितियां जिस नाम से कॉलेज संचालित करना चाहती हैं,उनकी सूची विभाग ने वेबसाईट पर उपलब्ध करा दी है। जेयू के परिक्षेत्र में अंचलभर में करीब 25 नए कॉलेजों के आवेदन पहुंचे हैं। वहीं बरकतउल्ला विवि परिक्षेत्र के अंतर्गत 16,देवी अहिल्या विवि इंदौर के अधीन10,अवदेश प्रताप सिंह विवि रीवा के अधीन 10,रानी दुर्गावती विवि जबलपुर के अधीन 4 ,विक्रम विवि उज्जैन के अधीन 4 नए कॉलेज खुलेंगे। महाराजा छत्रसाल विवि छतरपुर के अधीन 11 कॉलेज और महर्शि पाणिनी संस्कृत विवि उज्जैन के अधीन 1 कॉलेज खोलने का आवेदन पहुंचा है। उच्च शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को एनओसी देने से पहले आपत्तियां मांगी हैं। जिस भी व्यक्ति को संबंधित शिक्षा समितियों के आवेदन पर कोई आपत्ति है,तो वे 15 फरवरी तक लिखित में मय प्रमाणों से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जो भी शिकायतें पहुंची,उसकी जांच पहले की जाएगी,इसके बाद ही एनओसी देने और नहीं देने का निर्णय लिया जाएगा।