November 24, 2024

फ्लाय-एश के उपयोग पर संगोष्ठी 13 फरवरी से

0

 भोपाल

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव 13 फरवरी को थर्मल पावर विद्युत संयंत्रों में कोयले के जलने से प्राप्त उप उत्पाद (फ्लाय-एश) के उपयोग पर केन्द्रित तीन दिवसीय संगोष्ठी में शामिल होंगे। यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा रहेंगे। तीन दिवसीय संगोष्ठी में अनेक विषय-विशेषज्ञ सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर 'फ्लाय-एश यूटिलाइजेशन एंड ग्रीन बिल्डिंग मटैरियल' विषय पर प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। संगोष्ठी का आयोजन ए.एम.पी.आर.आई. ग्रीन बिल्डकॉन, फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री द्वारा किया जा रहा है। संगोष्ठी के समापन सत्र के मुख्य अतिथि खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल रहेंगे। यह संगोष्ठी होशंगाबाद रोड एडवांस्ड मटेरियल्स एंड प्रोसेसेस रिसर्च इंस्टीटयूट (एएमपीआरआई) के ऑडीटोरियम में होगी। संगोष्ठी में फ्लाय-एश के उपयोग पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। विशेषत: सीमेंट, ईंट, सड़क निर्माण, बांधों, फ्लाय-ओवर, बंजर भूमि के सुधार, खानों के भराव और आवासीय एवं औद्योगिक भवनों के निर्माण में इसके इस्तेमाल की संभावनाओं ओर उसके क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *