November 24, 2024

इंटरनेशनल वूमेंस कॉन्फ्रेंस के ९ वें संस्करण में ४०० कुशल महिला नेता एकसाथ

0

इस कॉन्फ्रेंस में तीन प्रेरक शक्तियों – उत्साह,करुणा एवम् वैराग्य पर गहराई से विचार – विमर्श किया जाएगा।

रायपुर ,इंटरनेशनल वूमेंस कॉन्फ्रेंस के ९ वें संस्करण,जिसका शीर्षक ” जीवन का चक्र – उत्साह,करुणा एवम् वैराग्य ” है,का आयोजन १४ से १६ फरवरी २०२० को किया जाएगा।पिछले १५ वर्षों में,इस कॉन्फ्रेंस में नारीत्व,आध्यात्म एवम् सामूहिक कार्यों का उत्सव मनाते हुए,११० देशों के ४२५ से अधिक वक्ताओं एवम् ६००० से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है।
इस वर्ष कॉन्फ्रेंस में तीन प्रेरक शक्तियों – उत्साह,करुणा एवम् वैराग्य पर गहराई से विचार – विमर्श किया जाएगा,जिनके एक हो जाने से कोई विचार बड़े स्तर पर फलीभूत होता है।इनके द्वारा जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता और प्रसन्नता की प्राप्ति होती है।इस वर्ष इस कॉन्फ्रेंस में जीवन के सभी क्षेत्रों की ४०० अद्वितीय महिला नेता एक साथ आएंगी।कॉन्फ्रेंस में प्रतिभागी मनन करेंगे,प्रेरणा देंगे और मानवता एवम् सेवा की अपनी कहानियों को सुनाएंगे,ताकि सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके,शांति एवम् विविधता की प्रेरणा मिले और संसार को रहने के लिए एक बेहतर स्थान बनाया जा सके।
वैचारिक वक्ता कुछ वक्ताओं में श्रीमती हरसिमरत कौर बादल,माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री,न्यायमूर्ति गीता मित्तल,उच्च न्यायालय की माननीय न्यायाधीश,जम्मू – कश्मीर,डॉ किरण बेदी,माननीय गवर्नर,पुडुचेरी,मिस जिएन शिमोन,शिक्षा एवम् मानव संसाधन विकास मंत्री,सेशेल्स,डेस मेलबर्डे,यूरोपियन संसद सदस्य,लातविया,लॉरेन वोन डेर पूल,पौधों पर आधारित प्रख्यात शेफ एवम् यू एस ए की कुकबुक लेखक,ल्यूक कांउटिन्हो,समग्र जीवनशैली कोच और अन्य प्रतिष्ठित वक्ताओं के बीच वंदना शिवा,विदुषी,लेखक एवम् पर्यावरणविद् शामिल हैं।
कॉन्फ्रेंस की अध्यक्ष,श्रीमती भानुमति नरसिम्हन ने कॉन्फ्रेंस को सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए एक प्रेरणात्मक एवम् समृद्ध अनुभव बताया।उन्होंने कहा,” जीवन एक शाश्वत अबाध क्रम में चलता है।इस अबाध क्रम में जन्म एक रहस्य है और मृत्यु भी एक रहस्य है।और इसके बीच में जीवन एक और भी महान रहस्य है।इसे समझा या सुलझाया नहीं जा सकता है,लेकिन इसे पूर्णता से जीया जा सकता है।और यही आध्यात्म है।”
विविधता और समग्रता पिछली सभी इंटरनेशनल वूमेंस कॉन्फ्रेन्स का महत्वपूर्ण बिंदु रहा है।प्रतिनिधियों और वक्ताओं द्वारा विस्तृत क्रम में सुनाए गए अनुभवों और पी ओ वी ने इस कॉन्फ्रेंस को और भी अधिक अद्वितीय बना दिया है,जहां ना केवल महिलाओं से संबंधित उचित मुद्दों को संबोधित किया गया,बल्कि सामूहिक प्रयास के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग में सक्रियता से भाग भी लिया गया।आप भी इसमें हिस्सा ले सकते हैंकॉन्फ्रेंस में, तीन गतिशील सिद्धांतों  – उत्साह,करुणा एवं अंत में वैराग्य को हम अपने सामाजिक एवम् आंतरिक जीवन में किस प्रकार से लागू कर सकते हैं, से संबंधित विषयों पर आधारित सत्र होंगे।उदाहरण के लिए,सकारात्मक परिवर्तन के लिए सामाजिक मीडिया उपकरणों को प्रयोग करने के लिए रचनात्मक दृष्टिकोण;जो सकारात्मक योगदान कर रहे हैं,उनको प्रोत्साहित करना ,जीवनशैली पर अन्तर्दृष्टि,जो पर्यावरण  संरक्षण के साथ स्वास्थ्य,कल्याण एवम् प्रसन्नता को  प्रोत्साहित करे और संस्कृति पर आधारित विभिन्न दृष्टिकोणों पर विवेचना,जो विविधता में सामंजस्य का उत्सव मनाती है।
इस कार्यक्रम का एक अन्य मुख्य आकर्षण ” द अननोन फैक्टर ” है,जो १४ फरवरी को सांयकाल ७ बजे विशेन लखियानी, सी ई ओ, माइंड वैली और वैश्विक मानवतावादी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के बीच होने वाली बातचीत है।
इस पेपरलेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य आकर्षण मिशन ग्रीन अर्थ,२०२० है, पांच वर्षों में १० लाख पेड़ लगाने और उनका पोषण करने की प्रतिबद्धता।यह कॉन्फ्रेंस ” गिफ्ट ए स्माइल ” प्रोजेक्ट का भी समर्थन करती है,जिसमें ७०२ स्कूलों में अल्पाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि के ७०,००० बच्चे समग्र मूल्यों पर आधारित शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।इंटरनेशनल वूमेंस कॉन्फ्रेंस प्रोजेक्ट ” पवित्रा ” का भी समर्थन करती है,जो प्रत्येक ग्रामीण गृहणी तक मासिक धर्म संबंधी शिक्षा पहुंचाने का मिशन है।
आप इस समारोह को कवर करने के लिए सादर आमंत्रित हैं।इसमें श्रीमती भानुमति नरसिम्हन,अध्यक्ष,इंटरनेशनल वूमेंस कॉन्फ्रेंस और वैश्विक आध्यात्मिक व्यक्तित्व,गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की बहन से आपकी बातचीत करवाने में हमें हार्दिक प्रसन्नता होगी।अधिक जानकारी के लिए,कृपया समारोह से जुड़ी अन्य सूचनाओं को देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *