देशभर में सबसे पहले रायपुर में दी जा रही नागरिकता 100 पाकिस्तानी हिंदुओं को आज दी जाएगी भारत की नागरिकता
रायपुर। शदाणी दरबार तीर्थ के अष्टम पीठाधीश संत गोबिंदराम साहिब का 73वां जन्मोत्सव 25 अक्टूबर को धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर 100 पाकिस्तानी हिन्दुओं को नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
दोपहर 2 बजे आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर, मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह विशेष अतिथि के रूप में प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय पदाधिकारी विनायक राव देशपांडे,हिन्दू हैरिटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत हरतालकर, विहिप के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष रमेश मोदी आदि मौजूद रहेंगे।
देशभर में सबसे पहले रायपुर में दी जा रही नागरिकता
शदाणी दरबार के सचिव सत्यवृत शदाणी ने बताया कि केन्द्र की मोदी (भाजपा) सरकार की मंशा के तहत देशभर में पहली बार रायपुर में नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा है। पड़ोसी देशों से विस्थापित हिन्दुओं को सामूहिक नागरिकता दी जा रही है।
साभार SPसमाचार