अब भारतीय कहलाएंगे 65 पाकिस्तानी नागरिक, मिलेगी नागरिकता
छत्तीसगढ़ में सालों से रह रहे पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 65 नागरिक बुधवार से भारतीय कहलाएंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहिर उन्हें भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र देंगे. रायपुर के शदाणी दरबार में इसके लिए सिंधी समाज ने एक बड़ा आयोजन किया है.
इस आयोजन में सिंधी समाज के लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के नेता भी शामिल हो रहे हैं. सिंधी समाज के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से आए 65 सिंधी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है. ये लोग राज्य में करीब 25 साल से रह रहे थे. हर साल वीजा बढ़ाकर रह रहे लोग लगातार सरकार से मान्यता देने की मांग कर रहे थे.
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह मामले केंद्र के पास बरसों से पेंडिंग थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे तत्काल संज्ञान में लिया. इसके बाद एसपी के जरिए आईबी तक आवेदन भेजे गए. आईबी से क्लीयरेंस के बाद कलेक्टर ने इनका तत्काल पंजीयन किया.