दिल्ली में AAP की वापसी पर बोले शरद पवार- भाजपा ने मतदाताओं के ध्रुवीकरण की नाकाम कोशिश की
नई दिल्ली
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बात के संकेत हैं कि देश में ''बदलाव की हवा'' चल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मतदाताओं के ध्रुवीकरण की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार दूसरी बार धमाकेदार जीत की ओर बढ़ रही है। Mपवार ने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिये क्षेत्रीय दलों को साथ आने की जरूरत है।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख पवार ने पत्रकारों से कहा, ''दिल्ली चुनाव के नतीजे इस बात के संकेत हैं कि देश में बदलाव की हवा चल रही है। नतीजों ने मुझे हैरान नहीं किया।'' पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवार ने कहा कि भाजपा ने हर बार की तरह इस बार भी वोटों के ध्रुवीकरण के लिये चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रही।''
बता दें कि आज मतगणना के साथ दिल्ली में एक बार फिर से केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है। रुझानें की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया है। हालांकि, अभी औपचारिक नतीजों का ऐलान नहीं हुआ है। फिलहाल आम आदमी पार्टी 63 तो भारतीय जनता पार्टी 7 सीटों पर आगे दिख रही है। अब तक के रुझानों में कांग्रेस का कहीं खाता खुलता भी नहीं दिख रहा है। इन आंकड़ों में आखिरी नतीजों तक फेरबदल संभव है। गौरतलब है कि एग्जिट पोल के नतीजों के विपरीत बीजेपी का दावा था कि अंतिम घंटों में हुई बंपर वोटिंग उसके पक्ष में हुई है और ऐसा करने वाले लोग एग्जिट पोल के सैंपल में शामिल नहीं हो पाए हैं।