September 19, 2025

एस.ई.सी.एल.और नगर पालिक निगम चिरमिरी ने मिल कर किया तालाबो की सफाई

0
talab

जोगी एक्सप्रेस

चिरमिरी  एस.ई.सी.एल.और नगर निगम चिरमिरी के द्रारा सयुक्त रुप से चिरमिरी जी.एम.काम्पलेक्स मे तालाब की सफाई की जा रही है जिसमे लगातार कई वर्षो से निस्वार्थ छठ व्रतियेो के सेवाकार्य मे लगे स्थानीय पार्षद विजयचकवती  साफ- सफाई और सजावत मे जी जान से लगे है जहा छठ व्रतियो  के लिए काफी सुविधाए विकसित हुई है साथ ही एस.ई.सी.एल के प्लेसमेटं कर्मचारी और नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी सफाई कार्य मे जुटे हुए है जबकि 24 अक्टुबर से नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरु हो जाएगा जिसमे पानी मे खडे हो अर्ध देने वाली महिलाए लहसुन , प्याज , और साग का सेवन नही करेगी साथ ही वत् पुरा होने तक वे जमीन पर सोएगा जबकि 27 तारिख को उगते सुरज को अर्ध देने के बाद समाप्त हो जाएगा जबकि तालाब के पानी मे विसर्जित देवी प्रतिमाओ के अवशेष अब तक तैर रहे थे जिसे निकाला जा रहा है जहा तलाब से खरपतवार और फेके गए अन्य सामग्री को नगर निगम के वोट मगाकर सफाई किया जा रहा है जबकि इस बार छठ के दौरान आतिशबाजी किया जाएगा प्रति वर्ष कि भांति लगभग 150 के आस पास यहा श्रद्धालु यहा पहुंचेंगे जहा पर  90 प्रतिशत महिलाए शामिल होती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *