चिरमिरी – सूर्य छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए महापौर के. डोमरु रेड्डी ने चिरमिरी के समस्त छठ घाटों का दौरा कर साफ- सफाई, पानी, विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण किया जिस क्रम में चिरमिरी के सबसे बड़े छठ घाट डोमनहिल पहुँचकर महापौर ने साफ-सफाई को विशेष ध्यान देते हुए पानी व लाईट की भी व्यवस्था के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। जिसके बाद गोदरीपारा के राधा कृष्ण मंदिर और पम्प हाऊस स्थित छठ घाटों पर भी महापौर पहुंकर जायजा लिया और आवश्यकतानुसार लाईट, पानी, सफाई की विशेष व्यवस्था करने को कहा। इसी दौरे में महापौर के. डोमरु रेड्डी बड़ाबाजार तालाब छठ घाट भी पहुंचे, जहॉं पर बड़ाबाजार के रहवासी छठ पूजा करते हैं। तत्पशचात महापौर वार्ड क्रमांक 02 पहुंकर वार्ड पार्षद विजय चक्रवर्ती स्वयं ही सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर छठ घाट के सफाई में जुटे मिले, जिसे देख महापौर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे निगम के सभी वार्ड पार्षद यदि इसी तरह से मिलजुल कर वार्ड की समस्याओं को मिटाने में लगे रहे तो हमारा चिरमिरी स्वच्छ चिरमिरी स्वस्थ का जो नारा हमने दिया है, वो वाकई संभव हो जाएगा। इस दिशा में महापौर ने संबंधित प्रभारियों को मौके पर निर्देशित करते हुए सभी छठ घाटों पर यथोचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।