ओवैसी कागज भी दिखाएंगे, जूते भी खाएंगे: संगीत सोम
मेरठ
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदउद्दीन ओवैसी के 'कागज नहीं दिखाएंगे…' वाले बयान के जवाब में बीजेपी एमएलए संगीत सोम ने विवादित बयान दिया है। मेरठ की सरधना सीट से विधायक संगीत सोम ने कहा, 'ओवैसी कागज भी दिखाएंगे और जूते भी खाएंगे।'
ओवैसी के बयाना पर प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को संगीत सोम बोले, 'मैं ओवैसी को बताना चाहता हूं कि उनके बयान ''कागज नहीं दिखाएंगे, सीना दिखाएंगे और कहेंगे मार गोली'' का कोई फायदा नहीं है। अगर आपको देश में रहना है तो सरकार जो कागज कहेगी आपको दिखाने होंगे।' अगर ओवैसी का कहना है कि सीने कम पड़ जाएंगे, गोली सीने पर खाएंगे तो मैं यही कहना चाहता हूं कि ओवैसी जूते खाएंगे और कागज भी दिखाएंगे।'
ओवैसी ने कुर्नूल में दिया था बयान
गौरतलब है कि इससे पहले ओवैसी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में एक सभा में बोलते हुए कहा था, ' मैं वतन में रहूंगा, कागज नहीं दिखाऊंगा। कागज अगर दिखाने की बात होगी तो सीना दिखाएंगे कि मार गोली। मार दिल पे गोली मार क्योंकि दिल में भारत की मोहब्बत है जिसे सरकार नहीं समझ सकती।'
बुर्का बैन वाले बयान पर सहमति
संगीत सोम ने यूपी सरकार के दर्ज प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह के बुर्के पर बैन लगाने वाले एक और विवादित बयान से सहमति जताते हुए कहा, 'मैं तो बहुत पहले से कह रहा हूं कि बुर्का मुस्लिम महिलाओं का उत्पीड़न है, बुर्का महिला पर पाबंदी हैं। जितने भी गलत काम हो रहे हैं, इसकी आड़ में हो रहे हैं। आप सब लोग जानते हैं कि बुर्का आतंकवाद का पर्याय बनता जा रहा है, बुर्का 100% बंद होना ही चाहिए।'
रघुराज सिंह ने कहा था, बुर्के से आतंकवादियों को आड़
आपको बता दें कि रघुराज सिंह ने कहा था, 'बैंकों में लिखा है कि बुर्का बैन है। अगर आप बुर्का पहनकर जाओगे तो टीवी में नहीं आ पाओगे, आपकी शक्ल छिप जाएगी। आपकी पहचान नहीं पता चल पाएगी। शाहीन बाग में लोग बुर्का पहनकर बैठे हैं। बुर्का चोर-चकारों को एक प्रकार से आड़ दिलाने का काम करता है। बदमाशों को आतंकवादियों को इससे आड़ मिल जाती है। इसलिए बुर्का बैन किया जाना चाहिए।'