November 24, 2024

वोटिंग के बाद बाबरपुर में EVM मिलने के विवाद पर बोला EC- रिजर्व ईवीएम थीं, लोगों को गलतफहमी हुई थी

0

नई दिल्ली

दिल्ली में शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक बस में ईवीएम मिलने के विवाद पर चुनाव आयोग ने रविवार को सफाई दी। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने कहा कि बस में रिजर्व ईवीएम थीं जिनका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हुआ था। उन्होंने लोगों द्वारा बस को घेरने समेत उसके बाद क्या-क्या हुआ उसका तफसील से ब्यौरा भी दिया। आयोग ने कहा कि लोगों को गलतफहमी हुई थी और अब सभी पक्ष संतुष्ट हैं।

 

क्या था मामला?

दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद एक विडियो ट्वीट कर दावा किया कि बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल में लोगों ने एक चुनाव कर्मचारी को वोटिंग मशीनों के साथ पकड़ा है। उन्होंने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग से मामले का संज्ञान लेने की अपील की थी। 

 

बस में थीं रिजर्व ईवीएम, लोगों को हुई गलतफहमी

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह ने रविवार शाम को बताया कि बस में 2 पोलिंग लोकेशनों के लिए इश्यू की गईं रिजर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें थीं। उन्होंने कहा कि जब सेक्टर ऑफिसर इन रिजर्व ईवीएम को ले जा रहे थे तब लोगों ने गाड़ी को घेर लिया। उन्होंने बताया कि लोगों को लगा कि जब वोटिंग के बाद ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में जा चुकी हैं तो ये कैसी ईवीएम हैं।

 

क्या हुआ था, चुनाव आयोग ने डीटेल में बताया

बाबरपुर में गाड़ी में ईवीएम मशीन मिलने से जुड़े सवाल पर मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया, 'इसकी पूरी जांच की गई थी और मैंने डीटेल में बात की थी। डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर की रिपोर्ट भी आ गई है। वहां जो सेक्टर ऑफिसर थे, उन्हें 2 लोकेशन (स्कूल) की जिम्मेदारी दी गई थी। उनमें अलग-अलग संख्या में बूथ थे। उस सेक्टर ऑफिसर को रिजर्व ईवीएम के 2 सेट इश्यू किए गए थे। उसका एरिया तंग गलियों वाला था। दोनों लोकेशन पर उसने एक-एक रिजर्व ईवीएम सेट रख दी थी।'

 

लोगों की मौजूदगी में रात में ही रिजर्व ईवीएम सील की गईं

सिंह ने आगे बताया, 'सड़क पर जहां गाड़ी खड़ी थी वहां से एक बूथ करीब 500 मीटर की दूरी पर था। वोटिंग खत्म हुई तो गाड़ी के नजदीक वाली जगह से मशीन उठाकर पहले रख दी। इसके बाद वह (सेक्टर ऑफिसर) आधे किलोमीटर दूर वाले लोकेशन पर गया और वहां से मशीन उठाई। उनके साथ पुलिस भी थी। वे ईवीएम इस्तेमाल नहीं हुई थीं। जब वे इन मशीनों को ला रहे थे तो कुछ लोगों को लगा कि जिन मशीनों पर वोटिंग हुई है, वे तो स्ट्रॉन्ग रूम में जा चुकी हैं तो ये मशीनें कैसी हैं, कहां ले जाई जा रही हैं? लोगों ने उनको घेरा। सेक्टर ऑफिसर ने पूरा मामला समझाने की कोशिश की लेकिन लोग संतुष्ट नहीं हुए।'

 

सभी उम्मीदवारों के सामने दोपहर में खोली गईं रिजर्व ईवीएम

रणबीर सिंह ने बताया, 'फिर (सेक्टर ऑफिसर) लोगों को स्ट्रॉन्ग रूम वाले वेन्यू पर ले गए। फिर सभी उम्मीदवारों को वहां आने का अनुरोध किया है। उस वक्त रात को उम्मीदवार नहीं आ पाए। इसीलिए आज दोपहर 2 बजे उस मीटिंग को रखा गया। रात को ही उन ईवीएम को लोगों की मौजूदगी में एक अलग रूम में सील किया गया और उसकी विडियोग्रफी भी कराई गई। आज दोपहर 2 बजे सभी उम्मीदवारों के सामने उन ईवीएम को खोला गया और सभी को दिखाया गया। उससे जुड़े पेपर भी दिखाए गए। फिर सभी संतुष्ट हो गए।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *