November 24, 2024

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई

0

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मश्री डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम बिदाई

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मारवाड़ी शमशान घाट पहुंचकर अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

डॉ पाण्डेय के रूप में भारत माता ने अपना महान सपूत खोया रू श्री भूपेश बघेल

विशाल जनसमुदाय ने स्वर्गीय डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय को दी अश्रुपूरित अंतिम बिदाई

 रायपुर, 09 फरवरी 2020/ स्वत्रंतता संग्राम सेनानी और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित स्वर्गीय डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय को आज राजधानी रायपुर के मारवाड़ी शमशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम बिदाई दी गई। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मारवाड़ी शमशान घाट पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज भारत माता ने अपना एक महान सपूत खोया है। डॉ पाण्डेय अजातशत्रु थे। वे राष्ट्रीय आंदोलन से बाल्यकाल से ही जुड़े थे और बाल्यकाल में ही उन्हें जेल की यात्रा करनी पड़ी । श्री बघेल ने कहा कि उनका निधन पूरे राज्य, देश और उनके स्वयं के लिए व्यक्तिगत क्षति है।
श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री महादेव प्रसाद पाण्डेय अंतिम क्षणों तक सक्रिय रहे । उन्होंने कहा कि जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया था, तब कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे व्हील चेयर पर आए। उनका शरीर भले साथ नहीं दे रहा था लेकिन मन में उनके उत्साह में कोई कमी नहीं थी।
श्री बघेल ने कहा कि डॉ पाण्डेय उनके पाटन क्षेत्र के निवासी थे और उनका डॉ महादेव प्रसाद पांडे के साथ आत्मीय लगाव रहा। जब भी उनसे मुलाकात होती थी, उनका भरपूर स्नेह और मार्गदर्शन मिलता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे बीमार थे, तो रामकृष्ण अस्पताल जाकर उनसे मुलाकात की। तब डॉ महादेव प्रसाद पांडे ने कहा था कि मैं बीमार था, अब ठीक हो गया हूं जल्द ही मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय ने स्वतन्त्रता संग्राम में उल्लेखनीय योगदान दिया। वे अंतिम समय तक सार्वजानिक जीवन में सक्रिय रहे। राष्ट्रीय पर्वों और महत्वपूर्ण आयोजनों में वे विशेष रूप से उपस्थित रहते थे।
श्री बघेल ने वहां स्वर्गीय डॉ. पाण्डेय के शोक संतप्त परिवारजनों के मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने स्वर्गीय डॉ महादेव प्रसाद पांडे के साथ अपने पारिवारिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि छात्र जीवन से ही वे उनके परिवार से जुड़े हुए थे। नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रायपुर के आयुर्वेदिक महाविद्यालय में स्वर्गीय डॉ पाण्डेय उनके प्राचार्य रहे और उनका पुत्रवत स्नेह उन्हें भी हमेशा मिलता रहा। पूर्व मंत्री श्री चंद्रशेखर साहू ने भी श्रद्धांजलि सभा में अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर राजधानी रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *