राष्ट्रीय व्यापार मेले में शहरवासियों ने लिया फीड बैंक देने का संकल्प
रायपुर
बात जब अपने शहर की तो हर कोई बढ़कर सामने आता है। कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को बीटीआई ग्राउंड पर चल रहे राष्ट्रीय व्यापार मेला में देखने को मिला। इस मौके पर बात अपने शहर रायपुर की थी। इसमें जब शहरवासियों से रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने जीवन सुगमता सूचकांक सर्वे के लिंक पर जाकर फीडबैक देने की अपील की, तो शहरवासी बढ़-चढ़ कर फीडबैक देने का संकल्प लिए। साथ ही शहरवासियों ने स्मार्ट सिटी की टीम से शहर को और स्मार्ट बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव भी दिए। चार दिवसीय इस व्यापार मेला में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने कहा कि इस साल अपने शहर रायपुर को जीवन सुगमता सूचकांक सर्वे में नंबर-1 की पोजीशन पर लेकर आएंगे। अपने और अपनो को स्वच्छता के संबंध में जागरुक करेंगे।
इस मौके पर मौजूद छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कॉमर्स इंडस्ट्री के अध्यक्ष जैन जितेन्द्र बरलोटा ने शहवासियों से अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार जीवन सुगमता सूचकांक-2019 सर्वेक्षण के माध्यम से स्मार्ट शहरों में उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं के संबंध में आम नागरिकों से प्रतिक्रिया ले रहा है। इसके लिए कोई भी लिंक पर जाकर या इस हेतु जारी किए गए छायाचित्र में प्रदर्शित क्यू.आर. कोड को 29 फरवरी तक स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकते है। इस दौरान छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष लोकेश जैन, राजेंद्र पारख, नरेश ठाकुर समेत बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहे।