November 24, 2024

आप पर मुस्लिमों का पूरा भरोसा, बीजेपी को भी मिले अल्पसंख्यक वोट: एग्जिट पोल

0

नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को संपन्न हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक में दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी (आप) को जबरदस्त तरीके से समर्थन दिया। सभी जाति, उम्र और आय वर्ग के मतदाताओं ने ‘आप’ के पक्ष में मतदान किया, लेकिन मुस्लिम समुदाय का वोटिंग पैटर्न जोरदार रहा। अगर एग्जिट पोल्स की माने तो मुसलमानों का जोरदार समर्थन आप को मिला है। वहीं, कभी कांग्रेस के परंपरागत वोटर माने जाने वाले मुसलमानों ने उसे बिल्कुल भी भाव नहीं दिया है।

आईएएनएस-सीवोटर एग्जिट पोल के नतीजों के अनुसार, मुस्लिम समुदाय के 60 फीसदी मतदाताओं ने 'आप' के पक्ष में मतदान किया जोकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को समुदाय के मिले वोटों का तकरीबन दोगुना है। सर्वेक्षण में दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से 11,839 मतदाताओं को शामिल किया गया।

उनसे पूछे गए सवालों के आधार पर तैयार सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार, दिल्ली में 60 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने ‘आप’ के पक्ष में मतदान किया जबकि समुदाय के 18.9 फीसदी मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में और 14.5 फीसदी कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ। चुनाव के परिणाम मंगलवार को आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *