दबाव बना हुआ है इसलिए फिर बारिश संभव
रायपुर। बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के असर से प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ के अंधिकांश जगहों में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग सिस्टम बना हुआ हैं। जिसमें हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी विदर्भ, बिहार और उसके आसपास का ऊपरी चक्रवात और मराठवाड़ा के आसपास का चक्रवाती घेरा बना हुआ है। जिसके चलते प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है।इन सिस्टम की वजह से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। इनमें दुर्ग, कवर्धा, बेमेतरा, बस्तर सहित अन्य जिला शामिल है। जबकि मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होगी। वहीं बदले मौसम की वजह से सभी जगहों में घना कोहरा छाया रहेगा।
शुक्रवार को राजधानी रायपुर में जहां रूक-रूक कर दिनभर हल्की बारिश होती रही। वहीं प्रदेश के अन्य इलाकों में अच्छी खासी बारिश होने से तापमान में एकदम से कमी आ गई। लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। फिलहाल प्रदेश के लोगों को अभी बारिश और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है।