चिरमिरी। कोल उद्योग मे उत्पादन व सुरक्षा के साथ उत्पादकता तथा गुणवत्ता का अब अहम स्थान है जिसको नजर अंदाज करने से होने वाली या आने वाली परेशानियों से सब प्रभावित होगे, चिरमिरी क्षेत्र भी इससे नही बच सकता क्योंकि यह क्षेत्र पूर्व से ही विषम परिस्तिथियों के कारण बड़े हानि व संकट के दौर से गुजर रहा है जिससे निजात या पार पाना किसी एक की नही सामूहिक जिम्मदारी है । इसलिये जो कर्मचारी या अधिकारी जिस स्थान पर है, वहाँ वह अपने कार्य दक्षता का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुये अपने कर्तव्यो व दायित्वों का निर्वहन करने को यदि मूल मंत्र बनाये तो क्षेत्र सभी संकटों का सामना करते हुये आशानूकूल प्रगति पथ पर अग्रसर हो सकता है ।उपरोक्त उदगार एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के सामल ने महाप्रबंधक कार्यालय मे कोल इंडिया महोत्सव पर आयोजित एक कार्यक्रम मे कहीं ।
इस आयोजन मे जे सी सी मेंबर लिंगराज नायक ने कोल इंडिया महोत्सव आयोजन पर प्रकाश डालते हुये कहा की हम सब के जीवन मे कोल उद्योग का अहम योगदान व स्थान है वर्तमान समय मे भी कई प्रकार के लाभ दिये गये है जिन्हे बताने व प्रचारित करने की आवश्यकता है नायक ने कहा की कोल कम्पनी के द्वारा क्षेत्र से दूर दूर तक पढ़ने वाले कस्बों व ग्रामों मे स्वयं या प्रशासन के मध्यम से जनहित मे बड़ी संख्या मे निर्माण व सामुदायिक कार्य कराये गये है उन्हे लोगो के नजर मे लाना जरूरी है । मुख्यालय मे आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार उप प्रबंधक कार्मिक ने किया आयोजन मे बड़ी संख्या मे अधिकारी ,कर्मचारी व स्टाफ उपस्थित थे ।