चिरमिरी। खड़गंवा ब्लाक कांग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं चिरमिरी के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता (बड़कू भैया) ने दीपावली के बाद खड़गवां के ग्रमीण क्षेत्रो का सघन दौरा किया और वहां के पंच, सरपंचों एवं ग्रामीणों से मिलकर सरकार द्वारा दिए जा रहे धान बोनस की जानकारी ली । तथा जिन क्षेत्रों में किसानो को धान का बोनस मिलने में गड़बड़ी की शिकायत मिली, उनके सन्दर्भ में ब्लाक एवं जिले के कृषि अधि्कारियो से चर्चा भी किया ।
खड़गंवा के ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा करने के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश कश्यप ने कहा कि उन्होंने खड़गंवा के मेंड्रा, कोड़ा, धौता, खड़गंवा एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा किया तथा वहां के स्थानीय लोगो एवं किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उसके निराकरण के लिए सम्बंधित अधि्कारियो से चर्चा किया । गुप्ता ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि पूरे ग्रामीण क्षेत्र में प्रदेश की रमन सरकार के प्रति लोगो की नाराजगी है । आधे अधूरे धान बोनस से कोई किसान खुश नही है । अब ग्रामीण भी यह समझने लगे की यह भाजपा का चुनावी बोनस है । इस बार ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी रमन सिंह के चुनावी झांसो में आने वाली नही है । आने वाला समय कांग्रेस का होगा यह अभी से नजर आ रहा है ।
इस दौरे में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम प्रकाश गुप्ता के साथ सोहेल सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे ।