मात्र 15 सेकंड में करॉना वायरस से संक्रमित हुआ व्यक्ति
बीजिंग
दक्षिण पूर्व चीन में एक व्यक्ति को मात्र 15 सेकंड में करॉना वायरस ने संक्रमित कर दिया। यह व्यक्ति एक बाजार में एक संक्रमित महिला के पास 15 सेकंड के लिए खड़ा हुआ था और इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया। करॉना प्रभावित व्यक्ति की पहचान केवल 'मरीज नंबर पांच' बताई गई है। जिआंगबेई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 'मरीज नंबर 5' ने खुद को बचाने के लिए मास्क नहीं लगा रखा था। अधिकारी अब यह पता लगा रहे हैं कि पीड़ित मरीज नंबर 5 कहां का रहने वाला है और पिछले दो सप्ताह से वह किन-किन लोगों के संपर्क में आया है। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति तटीय शहर निंगबो का रहने वाला है। मरीज का अब इलाज चल रहा है।
करॉना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से
बता दें कि करॉना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। इस बीच चीन ने कहा है कि इस बीमारी से अब तक कुल 564 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि बीमारी से पीड़ित हजारों मरीजों के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल का काम पूरा कर लिया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि करॉना वायरस के संक्रमण से कुल 564 लोगों की मौत हुई है और 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में संक्रमण के 28,018 मामलों की पुष्टि हुई है।
आलम यह है कि चीन में मरीजो के बेड और अन्य चिकित्सा सामानों की भारी कमी हो गई। वुहान में 8182 मरीजों को 28 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वुहान के सभी अस्पतालों को मिलाकर केवल 8254 बेड ही हैं। इसके अलावा चिकित्सा उपकरणों की भी भारी कम हो गई है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने हुबेई प्रांत और उसके आसपास के प्रांतों में यात्रा पर कड़ा प्रतिबंध लगा रखा है। अधिकारियों की कोशिश है कि वायरस के प्रसार को धीमा किया जा सके। इसलिए लोगों को घरों से बाहर जाने से रोका जा रहा है।