November 24, 2024

जेएनयू स्टूडेंट का कैंपस में यौन उत्पीड़न, छात्र संघ का चुनाव लड़ चुका आरोपी गिरफ्तार

0

 
नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में एक छात्रा के कथित यौन उत्पीड़न मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व सदस्य राघवेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है। मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पिछला जेएनयू छात्रसंघ चुनाव लड़ा था।

हालांकि एबीवीपी ने कहा कि मिश्रा कभी भी संगठन का सदस्य नहीं रहा। उसने वामपंथी छात्र इकाइयों पर झूठी जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। आरएसएस से जुड़े छात्र संघठन ने दावा किया कि मिश्रा ने उसके उम्मीदवार के खिलाफ ही जेएनयू छात्रसंघ का चुनाव लड़ा था। पुलिस ने कहा कि आरोपी भगवा कपड़े पहनता था। घटना बुधवार को हुई और जांच शुरू कर दी गई है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मिश्रा ने परिसर के अंदर छात्रावास के एक कमरे में छात्रा से कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। अधिकारी ने कहा कि बुधवार को शिकायत मिलने के बाद वसंत कुंज (उत्तर) पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 323 के तहत मामला दर्ज किया गया। लड़की ने पुलिस को बताया कि मिश्रा ने उसे छात्रावास के एक कमरे में बुलाकर उसका उत्पीड़न किया। जब उसने शोर मचाया तो छात्रावास के चौकीदारों ने उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *