खालसा स्कूल के सामने टूटे दुकानदारों को जल्द मिलेगा व्यवस्थापन
रायपुर
आक्सीजोन के नाम पर खालसा स्कूल के सामने टूटे 70 दुकानदारों को जल्द ही उचित व्यवस्थापन मिलेगा। प्रभावित दुकानदार लंबे समय से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। हटाये गये 70 दुकानदारों को व्यवस्थापन के लिये लोधीपारा चौक के पास क्रिस्टल आर्केड के सामने, रजबंधा मैदान क्षेत्र में मेडिकल काम्पलेक्स के सामने, होलीक्रास कांपा स्कूल के सामने, लाल गंगा परिसर एवं पुराना डीकेएस मंत्रालय भवन के पीछे की जमीन का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया है। उक्त सभी वैकल्पिक स्थानों का सर्वे व परीक्षण करवाकर नगरीय निकाय विभाग ने रिपोर्ट मांगा है।
नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, राज्य अल्प संख्यक आयोग अध्यक्ष महेन्द्र छाबडा, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे, नगरीय प्रशासन संचालनालय के संयुक्त संचालक पीबी काशी, पार्षद अमितेशभारद्वाज, प्रमोद मिश्रा सहित संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में इन वैकल्पिक स्थानों का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।