शाहीन बाग प्रदर्शन के लिए PFI ने की है फंडिंग
नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के दो दिन पहले एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) प्रदर्शन की फंडिंग में देशविरोधी ताकतों का हाथ है। ईडी ने दावा किया है कि पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने शाहीन बाग की फंडिंग की है।
ईडी का दावा, कांग्रेस और आप नेता का PFI चीफ से संपर्क
ईडी के हवाले से दावा किया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता PFI चीफ के संपर्क में थे। ईडी के अनुसार, आप नेता संजय सिंह ने PFI से जुड़े एक नेता से मुलाकात की थी। हालांकि इसपर संजय सिंह ने सफाई भी दी है।
PFI नेता से मिलने पर संजय सिंह की सफाई
आप के नेता संजय PFI जुड़े मोहम्मद परवेज से मिलने पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, मैं हजारों लोगों से मिलता रहता हूं। अगर ईडी के पास, या सीबीआई के पास मेरे बारे में कुछ है तो कार्रवाई करे। ईडी ने खुलासा किया है कि शाहीनबाग प्रोटेस्ट के पीछे PFI के नेता मोहम्मद परवेज का अहम हाथ है। ईडी के मुताबिक संजय सिंह के साथ परवेज लगातार संपर्क में था।
संजय का गिरिराज पर निशाना
संजय सिंह ने कहा, बीजेपी के नेताओं को देखिए क्या क्या अनाप शनाप बक रहे हैं। गिरिराज सिंह ने आज भी बयान दिया है कि शाहीनबाग में सूइसाइड स्क्वायड तैयार हो रहा है। मैं पूछ रहा हूं कि क्या इस देश में ट्रंप की सरकार है, अगर ऐसा शाहीनबाग में हो रहा है तो कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?
यूपी हिंसा में भी PFI फंडिंग की बात सामने आई थी
बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन में ईडी ने PFI के हाथ होने का दावा किया था। ईडी ने दावा किया था जिन इलाकों में CAA के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी, वहां PFI के हाथ होने के तार जुड़े हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है था कि 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इन पैसों का इस्तेमाल प्रदर्शन के लिए हुआ था। हालांकि PFI ने ऐसी खबरों को गलत बताया था।