जामिया हिंसा: 62 पुलिसकर्मी समेत 189 घायल
नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में जामिया में हुए हिंसक प्रदर्शन में करीब 62 पुलिसकर्मी और 127 अन्य लोग घायल हुए थे। यह जानकारी लोकसभा में मंगलवार को दी गई। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने दिल्ली पुलिस के हवाले से कहा कि पुलिस यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शनकारी छात्रों का पीछा करते हुए घुसी थी।
पुलिस की कोशिश थी कि प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़ा जाए, ताकि हालात काबू में आए जिससे छात्रों को और वहां के स्थानीय लोगों को किसी तरह का नुकसान ना हो। पुलिस ने सरकारी संपत्ति को बचाने की भी बहुत कोशिश की, लेकिन वे काफी हिंसक हो चुके थे।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हिंसक भीड़ के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं। इन लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक इस मामले में दिल्ली पुलिस की तरफ से 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 62 पुलिसकर्मी के अलावा कुल 127 लोग इस हिंसा में घायल हुए, जिनमें से 36 छात्र हैं।