TV पर कर सकेंगे फुल-स्क्रीन विडियो कॉल्स, आया नया गैजेट
नई दिल्ली
Reliance Jio की ओर से JioTVCamera अक्सेसरी लॉन्च किया गया है, जिसकी जरिए यूजर्स अपने टेलिविजन की मदद से विडियो कॉल्स कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि नया JioTVCamera अक्सेसरी JioFiber कस्टमर्स के लिए लाया गया है और इसे Jio set-top-box (STB) से कनेक्ट किया जा सकेगा। यूजर्स इस डिवाइस को सीधे सेट-टॉप-बॉक्स में दिए गए यूएसबी से कनेक्ट करके जियोकॉल ऐप से टीवी पर फुल-स्क्रीन विडियो कॉल्स कर सकेंगे।
JioTVCamera को यूजर्स रिलायंस जियो की ऑफिशल साइट Jio.com से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। यूजर्स वेबसाइट के अक्सेसरीज सेक्शन में जाकर इसे खरीद पाएंगे। TelecomTalk ने अपनी रिपोर्ट में इससे जुड़े डीटेल्स शेयर किए। रिलायंस जियो ने पिछले साल अगस्त में ही दिखाया था कि जियोफाइबर यूजर्स किस तरह जियो फाइबर सेट-टॉप-बॉक्स की मदद से विडियो कॉल्स कर पाएंगे।
ऑडियो कॉलिंग भी होगी
जियो के नए कैमरा अक्सेसरी से जुड़ी अच्छी बात यह है कि इसकी मदद से 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाले विडियो कॉल्स टीवी की मदद से किए जा सकेंगे। साथ ही जियो नंबरों पर विडियो कॉल्स के अलावा सभी मोबाइल और लैंडलाइन नंबरों पर ऑडियो कॉल्स भी इस डिवाइस की मदद से किए जा सकेंगे। लिस्टिंग में बताया गया है कि JioTVCamera को इंस्टॉल करना और इससे जुड़ा प्रोसेस बहुत आसान है। कोई भी इस डिवाइस को सेट-टॉप-बॉक्स से कनेक्ट करने इसे रीबूट कर सकता है।
मिल रहे हैं कई प्लान्स
डिवाइस इंस्टॉल करते वक्त इसे लैंडलाइन नंबर की मदद से जियोकॉल ऐप पर सेट-अप करना होगा, जिससे कॉलिंग की जा सके। ऐप पर आसान से ओटीपी प्रोसेस की मदद से ऐसा किया जा सकेगा। जियो फाइबर कनेक्शन के साथ कंपनी यूजर्स को 699 रुपये से 8,499 रुपये के बीच 6 प्लान के ऑप्शन दे रही है। जियो फाइबर अपने सभी यूजर्स को प्लान्स के साथ कई फ्री बेनिफिट भी दे रहा है। हालांकि, यह हर प्लान के लिए अलग-अलग हैं।